महज 5 घंटे के अंदर अपहृत बालक का किया गया सफल बरामदगी।
पूर्णिया पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि।
महज 5 घंटे के अंदर अपहृत बालक का किया गया सफल बरामदगी।
घटना का संक्षिप्त विवरणी:
आज दिनांक-31.08.2022 को वादी राकेश कुमार रंजन पिता -बिंदेश्वरी प्रसाद जयसवाल साकिन- सुभाष नगर वार्ड नंबर 12 थाना -के हाट (सहायक) जिला पूर्णिया के द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया कि उनके 4 वर्षीय पुत्र सारांश उर्फ़ युवी को स्कूल जाने के क्रम में उसके स्कूल के गेट के सामने से एक अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा अपहरण कर लिया गया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पूर्णिया श्री दया शंकर (भा0 पु 0से0) के द्वारा अपहृत बालक का त्वरित बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर श्री सुरेंद्र कुमार सरोज के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसके सदस्य थानाध्यक्ष के हाट (सहायक) पु0अ0नि0 रंजीत महतो, थानाध्यक्ष मरंगा पु0अ0नि0 मिथिलेश कुमार, थानाध्यक्ष मधुबनी टी ओ पी पु0अ0नि0 पवन कुमार चौधरी,स0अ0नि0 संजय कुमार, सिपाही अमन कुमार,देवेंद्र राजवंशी आदि शामिल थे। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए साक्ष्य संकलन एवं तकनीकी सहयोग के आधार पर महज 5 घंटे के अंदर अपहृत बालक को सफलता पूर्वक बरामद कर लिया गया साथ ही अपहरणकर्ता बबीता कुमारी पति-रंजीत मेहता साकिन- जगनी जयमंगला थाना- चंपानगर (के नगर) ज़िला- पूर्णिया को उनके किराए पर रह रहे मकान कोस्की नगर डीएवी स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया।
Comments
Post a Comment