पूर्णिया में प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर नूरी ने मरीज की अबॉर्शन के बाद प्राइवेट अस्पताल में हंगामा:परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप, बोले- भर्ती कराने के 3 दिन बाद उठा दर्द
पूर्णिया के प्राइवेट अस्पताल डॉक्टर नूरी ने इलाज के दौरान डॉक्टर ने कहा की मरीज का बच्चा का अबॉर्शन करवाना पड़ेगा इसी दौरान दिनांक 11/3/2023 को अबॉर्शन करवाया गया जिसमें के इलाज के बाद घर जाने को कहा कुछ दिन बाद जैसे 3 दिन बाद अचानक मरीज को पेट में दर्द होना लगा जिसके बाद डॉक्टर नूरी से मिलकर कहा गया क्यों दर्द कर रहा है तो डॉक्टर ने कहा छोटा सा इंफेक्शन हो गया है इसी के दौरान दर्द हो रहा है जब ज्यादा दर्द होने का कारण किसी अन्य डॉक्टर से मिलकर बात कही तो बोला एक बार अल्ट्रासन करवा कर देखो क्या प्रॉब्लम है और जब अल्ट्रासाउंड करवा हेतु अबोषण के दौरान बच्चेदानी फटा हुआ निकला और काफी खून जमा हो चुका था जैसे ही डॉक्टर नूरि को कहा तो कहने लगा कि जहां जाकर इलाज करवाना है वहां करवाओ और जो करना है कर लो डॉक्टर नूरी के लापरवाही से किसी एक महिला की जान जा सकती थी मरीज का नाम रुबजन खातुन उम्र 22 वर्ष घर नया टोला दमका थाना सदर जिला पूर्णिया के निवासी है उन्होंने डाॅक्टर ने लापरवाही से इलाज कराने की आरोप से इंकार किया है
Comments
Post a Comment