Posts

सदन में NDA को बहुमत की बधाई मिलने के बाद पूर्णिया क्षेत्र के विकास से संबंधित मुद्दों पर ध्यानाकर्षण, निवेदन तथा याचिका दर्ज की।

Image
सप्तदश बिहार विधानसभा के एकादश सत्र के प्रथम दिवस में शामिल होकर महामहिम मा. राज्यपाल महोदय जी का अभिभाषण सुना।  सदन में NDA को बहुमत की बधाई मिलने के बाद पूर्णिया क्षेत्र के विकास से संबंधित मुद्दों पर ध्यानाकर्षण, निवेदन तथा याचिका दर्ज की। Narendra Modi J.P.Nadda Amit Shah Nagendra Nath Tripathi Samrat Choudhary VIJAY KUMAR SINHA Vinod Tawde BJP Bihar Bharatiya Janata Party (BJP)

कार्यकर्त्ता सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित की गई है!

Image
--------- *आमंत्रण*--------- आज दिनांक 31 अक्टूबर (मंगलवार) को सुबह 11 : 00 बजे ,स्थान : - पूर्णियां गिरजा चौक स्थित टॉउन हॉल में  लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 148वीं जयंती समारोह एवं  युवा जदयू का नए सिरे से प्रखंड एवं जिला कमेटी का विस्तार हेतु कार्यकर्त्ता सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित की गई है!                              इस कार्यक्रम में आप सादर आमंत्रित हैं !🙏 *नोट: - इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से  पार्टी के माननीय सांसद , माननीय मंत्री , माननीय विधायक एवं जिला व प्रदेश पदाधिकारी,  वरिष्ठ पदाधिकारीगण मौजूद रहेंगे।*                                       *राजू कुमार मंडल*                *जिला अध्यक्ष*             *युवा जनता दल यू०,      पूर्णियां,बिहार*

SANITY FOUNDATION NASHA MUKTI PURNIA

Image
हमारे केंद्र में किसी भी तरह का नशा करने के आदी व्यक्ति को प्रेमपूर्ण माहौल में रखकर योग, ध्यान, मनोवैज्ञानिक उपचार, ग्रुप थैरेपी (Group Therapy), पंचकर्म तथा मेडिकल ट्रीटमेंट के संयोजन से बनाये गए कार्यक्रम की सहायता से नशे से पूर्ण छुटकारा दिलवाया जाता है। अमेरिका के “ऐल्कोहोलिक्स एनोनिमस तथा नारकोटिक्स एनोनिमस” कार्यक्रम की मदद से विश्व में पचास लाख से ज्यादा लोग नशे से दूर हो चुके है। ये नशा मुक्ति हेतु सबसे प्रभावी कार्यक्रम है। इसके द्वारा नशे से पीड़ित व्यक्ति में उसकी समस्या तथा उनके कारण उसके परिवार को होने वाली समस्या को स्वीकारने की भावना उत्पन होती है और जब वह स्वीकार कर लेता है कि वह एक शराबी या नशेडी है तथा तब उसमे सुधार की शुरुवात होती है। इसके द्वारा पीड़ित व्यक्ति को पता चलता है कि वह क्यों नशे पर नियंत्रण नहीं रख पाता है क्योकि जिसे वह व्यक्ति और समाज बुरी लत समझते है वह लत नहीं एक बीमारी है। जोकि “अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन” की रिसर्च से भी सिद्ध हुआ है। जिसे “एडिक्टिव पर्सनालिटी डिसऑडर” नाम दिया गया है। nasha mukti  SANITY FOUNDATION   शराब (ALCOHOL), गांजा(C

समाजसेवी सोनी सिंह ने एक शिष्टमंडल के साथ जिला पदाधिकारी को एक आवेदन सौंपा ।

Image
आवेदन के माध्यम से कहा गया कि भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर पूर्णिया में वर्षो से लंबित लगान  निर्धारण का है ।श्री सिंह ने कहा कि भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर में लगान  निर्धारण के लिए सप्ताह में तीन दिन किया गया है जो कि मंगलवार, गुरुवार और शनिवार है फिर भी लगान निर्धारण के लिए निर्धारित  समय पर जाते  है तो वहां के कर्मचारी बहाना बनाकर अगले दिन आने को कहा जाता है लेकिन यह एक बार  की नहीं  है । टालमटोल का रवैए वर्षों से चला आ रहा है जब इसकी शिकायत भूमि सुधार उप समाहर्ता अधिकारी को किया जाता है तो कर्मचारी पर कोई असर नहीं होता है। और अपने कार्य में व्यस्तता का हवाला देकर नजर अंदाज किया जाता है ।ऊन्होंने कहा की वर्ष 19-20 ,20-21 का मामला काफी लंबित पड़ा हुआ है जिसके कारण ना ही बैंक से लोन मिल पाता है ना ही नगर निगम से नक्शा पास होता है जिसके कारण आम आदमी अपना घर नहीं बना पा रहा है । शिष्टमंडल में दिगंबर कूमार,  आशीष कूमार, माणिक लाल दास, प्रकास कूमार , कमलदास  इत्यादि थे ।

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष भानु सिंह चंद्रवंशी की अध्यक्षता में किंग कोचिंग कहलगांव मैं बैठक किया गया

Image
आज दिनांक 29 मार्च 2023 को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष भानु सिंह चंद्रवंशी की अध्यक्षता में किंग कोचिंग कहलगांव मैं बैठक किया गया जिसमें मूल रूप से माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में संगठन द्वारा विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा और उनके उपलब्धियों एवं नीतियों को घर-घर जाकर बताने का कार्य भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर अध्यक्ष संजय केसरी नगर, उपाध्यक्ष आमोद शर्मा भाजपा नेता भाजपा नेता किशन कुमार  कार्यकर्ता सागर चंद्रवंशी, ,रणविजय,पियूष,गोलू,गोविंद, अंशु, रितेश, किशन,अखिलेश, मोकरम,अभिषेक,अनुराग,अभिषेक,सागर, डब्लू, रौशन, दीपक,सुमित, गौरव,अंकित समेत कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे

सृजन मातृत्व एवं शिशु अस्पतालडॉ अनिता कुमारी डॉ राजू कुमार 1. स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ

Image
सृजन मातृत्व एवं शिशु अस्पतालडॉ अनिता कुमारी डॉ राजू कुमार 1. स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ संपर्क मोबाइल नंबर 8210450128 9155658335 जनरल वार्ड केबिन एवं प्राइवेट रूम की सुविधा पता वी आर कंपलेक्स पोस्टमार्टम रोड लाइन बाजार पूर्णिया 

पूर्णिया में प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर नूरी ने मरीज की अबॉर्शन के बाद प्राइवेट अस्पताल में हंगामा:परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप, बोले- भर्ती कराने के 3 दिन बाद उठा दर्द

Image
पूर्णिया के प्राइवेट अस्पताल डॉक्टर नूरी ने इलाज के दौरान डॉक्टर ने कहा की मरीज का बच्चा का अबॉर्शन करवाना पड़ेगा इसी दौरान दिनांक 11/3/2023 को अबॉर्शन करवाया गया जिसमें  के इलाज के बाद घर जाने को कहा कुछ दिन बाद जैसे 3 दिन बाद अचानक  मरीज को पेट में दर्द होना लगा  जिसके बाद  डॉक्टर नूरी से मिलकर कहा गया क्यों दर्द कर रहा है तो डॉक्टर ने कहा छोटा सा इंफेक्शन हो गया है इसी के दौरान दर्द हो रहा है जब ज्यादा दर्द होने का कारण किसी अन्य डॉक्टर से मिलकर बात कही तो बोला एक बार अल्ट्रासन करवा कर देखो क्या प्रॉब्लम है और जब अल्ट्रासाउंड करवा हेतु अबोषण के दौरान बच्चेदानी फटा हुआ निकला और काफी खून जमा हो चुका था जैसे ही डॉक्टर नूरि को कहा तो कहने लगा कि जहां जाकर इलाज करवाना है वहां करवाओ और जो करना है कर लो डॉक्टर नूरी के लापरवाही से किसी एक महिला की जान जा सकती थी मरीज का नाम रुबजन खातुन उम्र 22 वर्ष घर नया टोला दमका थाना सदर जिला पूर्णिया के निवासी है उन्होंने डाॅक्टर ने लापरवाही से इलाज कराने की आरोप से इंकार किया है