समाजसेवी सोनी सिंह ने एक शिष्टमंडल के साथ जिला पदाधिकारी को एक आवेदन सौंपा ।
आवेदन के माध्यम से कहा गया कि भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर पूर्णिया में वर्षो से लंबित लगान निर्धारण का है ।श्री सिंह ने कहा कि भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर में लगान निर्धारण के लिए सप्ताह में तीन दिन किया गया है जो कि मंगलवार, गुरुवार और शनिवार है फिर भी लगान निर्धारण के लिए निर्धारित समय पर जाते है तो वहां के कर्मचारी बहाना बनाकर अगले दिन आने को कहा जाता है लेकिन यह एक बार की नहीं है । टालमटोल का रवैए वर्षों से चला आ रहा है जब इसकी शिकायत भूमि सुधार उप समाहर्ता अधिकारी को किया जाता है तो कर्मचारी पर कोई असर नहीं होता है। और अपने कार्य में व्यस्तता का हवाला देकर नजर अंदाज किया जाता है ।ऊन्होंने कहा की वर्ष 19-20 ,20-21 का मामला काफी लंबित पड़ा हुआ है जिसके कारण ना ही बैंक से लोन मिल पाता है ना ही नगर निगम से नक्शा पास होता है जिसके कारण आम आदमी अपना घर नहीं बना पा रहा है । शिष्टमंडल में दिगंबर कूमार, आशीष कूमार, माणिक लाल दास, प्रकास कूमार , कमलदास इत्यादि थे ।
Comments
Post a Comment